Arya College Panipat में अंकन साहित्यिक मंच के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन

0
249
Arya College Panipat
Arya College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat,पानीपत :  रविवार को आर्य कॉलेज पानीपत में अंकन साहित्यिक मंच के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. कमर रईस ने की। उसके मुख्य अतिथि सोनू ‘संजीदा’ रहे। शमशेर दहिया ‘सनम’ व जवाहर लाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई। मंच संचालन कमलेश कुमार पालीवाल ‘कमल’ ने किया। सभी आगंतुक साहित्यकारों का स्वागत अभिनंदन मंच संरक्षक डॉ.ए.पी. जैन ने किया। आज के आयोजन में श्री अनूपिंदर सिंह अनूप की नई पुस्तक ‘ग़ज़ल का गणित’ का लोकार्पण भी हुआ।

प्रस्तुत की गई रचनाओं में से महत्वपूर्ण पंक्तियां निम्न प्रकार रही

अपनी जननी से जिसे प्यार नहीं,
वह तो जीने का भी हक़दार नहीं
— डॉ.कमर रईस (सोनीपत)

सजा कम नहीं होती कहीं डुबकी लगाने से,
घिनोने पाप से मुक्ति वो गंगाजल नहीं देगा।
— सोनू ‘संजीदा’

हवा महंगी हो गई खिड़कियों के शहर में,
पानी भी बिकने लगा मछलियों के शहर में।
—  शमशेर दहिया ‘सनम ‘

नई चेतना का अंकुर फूटे, नए पथ पर अग्रसर रहें,
सबसे युवा देश है भारत, कुशल नव-यौवन आगे बढ़े।
— जवाहरलाल शर्मा

सब समझते ज़बान फूलों की,
बस यही दास्तां फूलों की;
कैद कर ली महक भी लोगों ने,
जान लेकर जवान फूलों की।
— अनूपिंदर सिंह ‘अनूप’

अधूरी एक कहानी के किसी किरदार जैसे हैं,
जहां खबरें दबाव में हम उस अखबार जैसे हैं।
— गुरमीत (करनाल)

जिस की ज़रूरत रूह की मूरत को बदल देती है
पुरी ना हब्श न जाने यह कितनों की सूरत बदल देती है।
— सुभाष भाटिया

मैं तुम्हें ढूंढने मोक्ष के द्वार पर ,
मैं रोज बुलाता रहा और उसे मनाता रहा;
मेरी कविता एक गीत में ढ़ल गई,
इसी मंच पर मैं उसे गुनगुनाता रहा।
— मनोज मधुरभाषी ( करनाल)

सुंदर है यह मधुवन यारों, गाओ गीत,
मुस्काती है देखो कलियां, सुन मनमीत;
जीवन तो है बहता झरना,हिय रख प्रीत
करना सबसे प्यारी बातें, यह जग की रीति।
— नरेश लाभ पानीपत

सारी अदबो हया तहस नहस हो गई,
गुफ़्तगू शुरू हुई और बहस हो गई।
— शकील जठेड़ी (सोनीपत)

अगर अपनी हो तो झोपड़ी भी अच्छी लगती है,
निरे पागल को भी अपनी खोपड़ी अच्छी लगती है;
खाने को तो रूखी सूखी भी खा लेते हैं,
अगर रोटी  चौपड़ी हो तो अच्छी लगती है।
— सुरेंद्र धीमान ‘बापौली’

वह भी समय हमारा था घरों में चिट्ठी भेजी जाती थी
एक ही चिट्ठी में खैर खबर सब की पूछी जाती थी,
अपने घर के हर बंदे का भी हाल-चाल पूछते थे,
डाकिए की आवाज सुनकर खुश बहुत हो जाते थे।
— नीरू तनेजा

बहनों के लिए सिलेंडर सस्ता, भाइयों के लिए क्या?
वोट तो हम भी देते हैं हमें भी ब्लेंडर, व्हिस्की, बियर सस्ती चाहिए
— रमेश चंद्र पुहाल पानीपती

इन सब की प्रस्तुतियां भी सराही गई

इन सब के अतिरिक्त कमलेश कुमार पालीवाल ‘कमल’, डॉ.ए.पी.जैन, रोहित सैनी, प्रेमपाल सागर, राजपाल, हरि ओम, अक्षित परोचा, रवि खटाना, चंद्रशेखर आजाद, डा. सुरेन्द्र टुटेजा, कार्तिक पूनिया, प्रदीप कबीरा, महावीर गोयल, विनोद कुमार, अनिल गुलाठी, नीलम पालीवाल, प्रगति पालीवाल की प्रस्तुतियां भी सराही गई।
फोटो फाइल 24 पीएनपी 8 -काव्य गोष्ठी के दौरान प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार