Nuh News: मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकाल सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन में होगी बढ़ोतरी : उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

0
109
Monthly pension of mother tongue satyagrahis will be increased: Deputy Commissioner
उपायुक्त नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

(Nuh News) नूंह। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकाल सत्याग्रहियों मासिक पेंशन में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह बढ़ी हुई पेंशन पहली जुलाई 2024 से लागू होगी।

आपातकाल सत्याग्रहियों की पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर की 20,000 रुपये

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में कई योजनाएं शुरू की हैं। हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना दिसम्बर 2017 से शुरू की गई थी। इसके तहत प्रदेश के 501 लोकतंत्र सेनानियों व उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पहली जुलाई, 2024 से उनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा तथा वोल्वो बसों में 75 प्रतिशत किराया माफ किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन को बढ़ाकर किया 20,000 रुपये

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि राज्य सरकार ने हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन को भी बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया है।

स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को दी जाने वाली सम्मान पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर की 40,000 रुपये

इसी प्रकार से स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को दी जाने वाली सम्मान पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर की 40,000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 289 स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को मासिक पेंशन दी जा रही है।