Aaj Samaj (आज समाज), Monsson Session 25 July Update, नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा के साथ ही विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी मंगलवार को संसद के बाहर व संसद के अंदर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर रहे। नारेबाजी व शोर-शराबे के बीच चौथे दिन भी संसद के दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया। राज्यसभा में आप नेता व सांसद संजय सिंह के निलंबन पर भी हंगामा हुआ। मंगलवार रातभर निलंबन के विरोध में संजय सिंह व विपक्ष के अन्य नेता संसद परिसर गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे रहे।

विपक्षी पूरी तरह दिशाहीन : पीएम मोदी

बीजेपी संसदीय दल ने सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने के मकसद से मंगलवार को संसद की कार्यवाही से पहले बैठक की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर बयान दिया। उन्होंने कहा, कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन केवल इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है। बैठक में  प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का नाम इंडिया, लोगों को गुमराह करने के लिए रखा है।

खड़गे और राहुल गांधी पीएम मोदी के बयान पर नाराज

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के ‘इंडिया’ पर दिए गए बयान पर ऐतराज जताया और कहा, हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे। उन्होंने कहा, अरे, आप मणिपुर पर बात करिए न। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, आप चाहे हमें जो बुलाएं मिस्टर मोदी, हम इंडिया हैं। हम मणिपुर के लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम वहां भारत के विचार को दोबारा बनाएंगे।

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में अपोजिशन

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने आसन के पास पहुंचकर इंडिया फॉर मणिपुर के पोस्टर दिखाए। राज्यसभा में भी मणिपुर मसले पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दल स्थगन प्रस्ताव लाए थे। संसद की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों ने भी सुबह रणनीति बनाने के लिए बैठक की। एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से बताया गया कि विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।

विपक्षी दल हताश और निराश : मोदी

विपक्षी दल हताश और निराश हैं और उनके आचरण से ऐसा लग रहा है कि लंबे समय तक उन्होंने विपक्ष में ही रहने का मन बना लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत की छवि काफी बेहतर हुई है और हम इस दिशा में काम करने के लिए समर्पित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल के खत्म होने यानी 2047 तक हम देश को विकसित देश बनाएंगे। उन्होंने कहा, देशवासियों को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं और विपक्ष यह बात जानता है कि वह सत्ता में नहीं आने वाला। आने वाले दिनों में विपक्ष और टूटेगा। मोदी ने कहा, उन्हें विश्वास है कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव में भी बीजेपी सत्ता संभालेगी। अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

राजस्थान, छत्तीसगढ़ व बंगाल की घटनाओं पर भी चर्चा हो : गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे की मणिपुर मुद्दे पर संसद में पीएम के जवाब की मांग पर कहा कि मणिपुर के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल में जो हो रहा है, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप महिलाओं के लिए संवेदनशील नहीं है। अगर होते तो चर्चा शुरू होती। आप सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करते। पूरा देश देख रहा है कि आप देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं। अगर संवेदनशील हैं तो तुरंत चर्चा शुरू कीजिए।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook