Himachal Weather : मानसून ने मचाई तबाही, तीन जगह बादल फटे, 53 लापता

0
73
मानसून ने मचाई तबाही, तीन जगह बादल फटे, 53 लापता
मानसून ने मचाई तबाही, तीन जगह बादल फटे, 53 लापता

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : लंबे समय तक शांत रहने के बाद आखिरकार बुधवार रात को मानसून ने अपना रंग दिखा दिया। प्रदेश में मुसलाधार बारिश हुई। इसके साथ ही कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, मलाणा और मंडी जिले थलटूखोड़ में बादल फटे। जिससे इन तीनों जगह जल प्रलह देखने को मिला। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तीनों जगह पर करीब 53 लोग लापता हो गए हैं। तीन शव बरामद हुए हैं।

मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने आदेश जारी किए हैं। कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं। जानकारी मिली है कि पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने की घटना में सात लोग लापता हैं, तीन शव बरामद कर लिए गए हैं। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मदद की जरूरत होने पर सेवाएं ली जाएंगी। एनडीआरएफ को भी मदद का निवेदन किया गया है।

कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। दूसरी तरफ निरमंड इलाके के बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं। जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से 10 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं।

राज्य सरकार ने लोगों को सतर्क रहने को कहा

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते प्रदेश सरकार और आपदा विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। ताकि जन हानि की संभावना को कम से कम किया जा सके।