Haryana Weather News ,चंडीगढ़ : अगस्त का महीना शुरू होते ही हरियाणा में मानसून सक्रिय हो गया और रुक- रुक कर लगभग सभी जिलों में बरसात देखने को मिली. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अब तीन दिन तक मानसून सुस्त हो जाएगा. उसके बाद, 20 अगस्त से यह फिर से सक्रिय हो जाएगा.
मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के तीन जिलों यमुनानगर, करनाल और पानीपत में भारी बरसात का अलर्ट जारी हुआ है. बता दें कि प्रदेश में अब तक हुई बारिश के चलते यमुना और टांगरी नदी में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया. यमुना नदी का बहाव 25000 क्यूसेक और टांगरी नदी का बहाव 4000 क्यूसेक तक रिकॉर्ड किया गया. पानी के साथ बहकर आई रेत के कारण 20 से ज्यादा गांवों की फसलें खराब हो गई.
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में अच्छी- खासी बरसात देखने को मिली. सबसे अधिक बरसात सिरसा जिले में हुई. यहां 29.2 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, कुरुक्षेत्र, भिवानी, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार और नारनौल में भी बरसात देखने को मिली. बाकी जिलों में बादल छाने के बावजूद बरसात नहीं हुई.
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में सामान्य से 42% तक अधिक बरसात हुई. इस अवधि के दौरान जहां 53.9 एमएम बरसात होनी चाहिए थी, लेकिन 76.7 एमएम बरसात दर्ज़ की गई. प्रदेश के हिसार, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला और पानीपत ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से कम बरसात देखने को मिली.
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…