Weather Update Haryana: जल्द ही सक्रिय होगा मानसून, 17 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम; होगी झमाझम बारिश

0
346
जल्द ही सक्रिय होगा मानसून, 17 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम; होगी झमाझम बारिश
जल्द ही सक्रिय होगा मानसून, 17 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम; होगी झमाझम बारिश

Weather Update,चंडीगढ़: मॉनसून सीजन की शुरुआत के बावजूद राजधानी में काफी दिनों से बरसात नहीं हुई, जिस कारण बढ़ी हुई गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. आलम ये है कि दिन का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री तक पहुंच चुका है. यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. आने वाले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार न के बराबर हैं.

जल्द ही सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग की माने तो जल्दी ही यहां मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है. आज 15 जुलाई को आसमान में बादल दिखाई देंगे. कल राजधानी में ठंडी हवा चलने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 17 जुलाई से मौसम करवट लेगा और अगले दो से तीन दिन अच्छी बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज़ होगी. बता दें कि जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश के बाद बरसात पर मानो ब्रेक लग गए.

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी में आज दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 डिग्री और 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन अगले दिन 17 जुलाई को 2 डिग्री की गिरावट के साथ पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.