Weather Update, नई दिल्ली: हरियाणा में रविवार को सुबह से बादलों की आवाजाही देखने को मिली, लेकिन कभी कभी तेज धूप निकलने से लोग भी खासे परेशान नज़र आए. इसी बीच मौसम विभाग ने ताज़ा अपडेट दी है.

7 से 12 अगस्त के दौरान मॉनसून होगा सक्रिय

इसके अनुसार, 6 अगस्त की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसका असर 7 से 12 अगस्त के दौरान देखने को मिलेगा. इस दौरान हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में बरसात की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक कम मजबूत दबाव के क्षेत्र बन रहे हैं. यही कारण है कि अगस्त के महीने की शुरुआत से ही हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में मानसून की सक्रियता बनी हुई है.

6 अगस्त से सक्रिय होगा नया पक्षिमी विक्षोभ

फिलहाल, मानसून ट्रफ रेखा हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में राजस्थान पर मौजूद है, जिस कारण बिखराव वाली बारिश देखने को मिल रही है. 6 अगस्त को एक नया पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली पर फिर से मानसून ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर पहुंचेगी. इसके प्रभाव से 7 से 12 अगस्त के मध्य बारिश के आसार बने हुए हैं