Punjab Weather Update : जल्द दस्तक देगा मानसून, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत

0
106
जल्द दस्तक देगा मानसून, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत
जल्द दस्तक देगा मानसून, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़: पूरे उत्तर भारत सहित पंजाब के लोग भी पिछले एक माह से ज्यादा समय से लू और गर्मी से बेहाल हैं। हालात यह हैं कि पारा लगातार 45 डिग्री के आसपास बना रहा और लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर रहे। इसके साथ हीइस गर्म मौसम का लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सब्जियों और फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। हर कोई गर्मी से हलकान है। इसी बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने ऐसी सूचना सार्वजनिक की है जिससे प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पंजाब में तीन से चार दिन के अंदर मानसून दस्तक दे देगा।

28 व 29 जून का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 28 व 29 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान बिजली की चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेंगी और कई जिलों में भारी बारिश भी होगी। 30 जून और 1 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद भी अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अब भी यह औसत से 4.4 डिग्री अधिक तापमान बना हुआ है।

प्रदेश में अभी भी लू का प्रकोप जारी

अमृतसर व लुधियाना में लू का प्रकोप जारी रहा। 44.5 डिग्री तापमान के साथ फरीदकोट सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी लू का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है, लेकिन इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी भी की है और वीरवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी।