मौसम विभाग ने आज से छह दिन के लिए बारिश की उम्मीद जताई
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : लगभग एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून सामान्य रूप से सक्रिय रहा। लेकिन पिछले दो दिन से शांत है। इससे प्रदेश में गर्मी का दौर फिर से शुरू होने लगा है। हालांकि यह अभी भी सामान्य से कम है लेकिन गर्मी शुरू हो चुकी है।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश न होने को सामान्य बताते हुए उम्मीद जताई है कि प्रदेश में अगले 6 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और धान को भी फायदा होगा। रविवार को प्रदेश के बठिंडा में 14, बरनाला में 7, अबोहर में 2.5, फिरोजपुर में 9.5 और मोहाली में 8 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कहीं से बारिश का समाचार नहीं है।
नहर टूटने से फसल डूबी
बारिश के मौसम के चलते नहरों के कमजोर हो चुके किनारों के टूटने का सिलसिला जारी है। हर साल प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आते हैं और नहरों के किनारे टूटने से किसानों को हर साल आर्थिक नुकसान होता है। ऐसा ही एक मामला घुबाया के नजदीक लाधुका नहर टूटने से करीब 100 एकड़ धान की फसल डूब गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछली बार भी इसी जगह से नहर में कटाव पड़ा था। इसकी सही ढंग से मरम्मत नहीं की गई। उधर, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। जग्गा ढिल्लों ने बताया कि पिछली बार भी इसी जगह से लाधुका नहर में कटाव पड़ा था। मरम्मत सही ढंग से न किए जाने के चलते फिर से नुकसान हो गया है।