Monsoon Today Update: फिर लौटा मानसून, दिल्ली से केरल तक भारी बारिश, हिमाचल में 5 दिन बरसेंगे बदरा

0
234
Monsoon Today Update

Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Today Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में मानसून या तो दोबारा लौट आया है या फिर विदाई लेने से पहले अपना कोटा पूरा कर रहा है। दिल्ली से केरल व पुर्वोत्तर में अरुणाचल, असम व मेघालय में इन दिनों भारी बारिश हो रही है और फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश में 15 सितंबर तक बारिश का अनुमान हे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी अच्छी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम व मेघालय सहित देश के 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

बारिश से दिल्ली में उमस से राहत

दिल्ली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के बीच हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार रात से हल्की बारिश ने उमस वाली गर्मी से राहत दी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सीजन में अब तक 76 एमएम कम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अब भी देश के कुछ राज्यों में बारिश कम हुई है। एक जून से नौ सितंबर के बीच देश में औसत 760.6 एमएम बारिश होती है, जबकि इस बार 684.6 एमएम बारिश ही हुई है। यानी इस सीजन में अब तक 76 मिलिमीटर कम बारिश दर्ज की गई है। बिहार में 843.8 एमएम की तुलना में केवल 619.7 मिमी, झारखंड में 873.8 एमएम के बजाय मात्र 595.3 एमएम बारिश हुई है। वहीं केरल में 1837.1 एमएम बारिश होती है, पर इस बार मानसून के सीजन में अब तक राज्य में 1048.7 एमएम बारिश हुई है।

बारिश का एक और दौर शुरू होने का अनुमान

राहत की बात यह है कि 14 सितंबर को ओडिशा के पास कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके बाद तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। इससे अगस्त में कम बारिश की भरपाई होने की संभावना है। बता दें कि मानसून की विदाई में 21 दिन बचे हैं और देश में अब भी औसतन 11 फीसदी कम बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.