Monsoon, चंडीगढ़: हरियाणा में अबकी बार मानसून के तेवर फींके नजर आ रहे हैं. आधा सीजन बीत चुका है फिर भी केवल 25% बारिश ही देखने को मिली है. एक जून से 27 जुलाई के मध्य यहां 113.4 एमएम बारिश देखने को मिली. यह औसत से 39% कम है. इस अवधि के दौरान प्रदेश में औसतन 184.9 एमएम बारिश होती है.
अब तक हुई केवल 25% बारिश
मौसम विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश की कमी कुछ हद तक पूरी हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. आमतौर पर मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 440 एमएम बारिश होती है लेकिन अभी तक केवल 25% बारिश ही हो पाई है. 18 जिलों में हालत ज्यादा ख़राब हैं. यहां औसत से भी कम बारिश देखने को मिली.
अगले 4 दिनों में हो सकती है बारिश
अनुमान है कि अगले 4 दिनों में कुछ जगह पर बारिश हो सकती है. विभाग द्वारा जारी भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश में 27 से 30 जुलाई के मध्य अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है. बता दें कि आज 28 जुलाई को कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.