चंडीगढ़।मॉनसून के दौरान नम व आद्र्र मौसम के कारण त्वचा लाल चकत्ते और संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। रैष, क्रेडल कैप एवं सिर में खुजली भी मॉनसून की आमसमस्याएं हैं। डॉ. सुभाशिनी एन.एस., आयुर्वेद विषेशज्ञ, डिस्कवरी साईंसेस ग्रुप, आरएण्डडी, हिमालया ड्रग कंपनी ने षिषुओं की संवेदनषील त्वचा का ख्याल रखने और इसेनम बनाए रखने के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने माता-पिता को बताया कि षिषु की त्वचा की दिनचर्या में परिवर्तन करते रहना चाहिए और सही प्रोडक्ट्स द्वारा उसे ज्यादामौसम के अनुकूल बनाना चाहिए। डॉ. सुभाशिनी ने माता पिता को कोमल बेबी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल का परामर्ष दिया, जिनमें जैतून का तेल,बादाम तेल,हरा चना, काबुलीचना, हिबिस्कस, एलोवेरा, जायफल का तेल और सरसों का तेल मिले हों। ये अवयव त्वचा को हाईड्रेटेड रखते हैं और उसे पोशण देकर नम बनाए रखते हैं, जिससे मॉनसून मेंत्वचा की आम समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। नहाने की दिनचर्या के बारे में माताओं से बात करते हुए, डॉ. सुभाशिनी ने कहा,‘नहाने के लिए माता-पिताएक नाजुक साबुन का इस्तेमाल करें, जिसमें जैतून का तेल एवं बादाम का तेल हो।जैतून का तेल त्वचा को पोशण देता है और बादाम का तेल षिषु की त्वचा को नम बनाकररखता है। एक नाजुक बेबी वॉष को हरेचनेऔर काबुली चनेजैसे अवयवों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। हरा चना त्वचा को मुलायम व लचीला रखता है और काबुली चनात्वचा को सुकून देता है।’’
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.