Monsoon Session Update: संसद में मणिपुर मुद्दे पर फिर हंगामा, दोनों सदन सोमवार तक स्थगित

0
338
Monsoon Session Update
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक के चलते विवाद की स्थिति बन गई

Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Session Update, नई दिल्ली: मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी रहा, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए (सोमवार सुबह तक) स्थगित कर दी गई। आज मानसून सत्र का सातवां दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक के चलते विवाद की स्थिति बन गई। दूसरी तरफ लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने रोज की तरह फिर नारेबाजी शुरू कर दी।

  • राज्यसभा सभापति व तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक के बीच बहस

कांग्रेस ने की अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा करने की मांग की। उन्होंने कहा, 10 मई 1978 को अविश्वास प्रस्ताव पेश होते ही उस पर बहस शुरू कर दी गई थी। लोकसभा में हंगामे के बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से कार्यवाही में हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने विपक्षियों से कहा कि आप सदन चलने नहीं देना चाहते। प्रश्नकाल, जहां सरकार सवालों का जवाब देती है, बहुत जरूरी है।

सब कुछ नियमानुसार हो रहा : प्रह्लाद जोशी

बीजेपी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बीच अधीर रंजन चौधरी से कहा कि सब कुछ नियमानुसार हो रहा है और बहस 10 दिन के अंदर हो सकती है। हमारे पास नंबर हैं, अगर आपके पास हैं तो हमारे बिल को हराएं। हंगामा देख लोकसभा अध्यक्ष ने पहले सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की। 12 बजे फिर जब सदन शुरू हुआ तो विपक्ष ने सरकार हाय-हाय के नारे लगाए और करीब आधा घंटा कामकाज के बाद कार्यवाही सोमवार सुबह तक स्थगित कर दी गई।

प्रस्ताव पर दबाव डाल रहे थे डेरेक ओ ब्रायन

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी नेता डेरेक के बीच तीखी बहस के बीच विवाद की स्थिति बन गई। दरअसल, डेरेक विपक्ष के 267 के तहत दिए गए प्रस्ताव पर दबाव डालने लगे थे। उन्होंने अपनी बात रखने के लिए मेज थपथपाई, जिसे धनखड़ ने नाटकीयता बताया और चेतावनी भी दी, लेकिन इसके बावजूद डेरेक ने अपनी बात जारी रखी। सदन की कार्यवाही 45 मिनट तक चली। उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा से निलंबित सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.