मॉनसून सत्र: राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष का साइकिल मार्च

0
377
Rahul gandhi
Rahul gandhi

आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने संसद तक साइकिल मार्च निकाला। संसद में सरकार को पेगासस मामले पर घेरने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कुल 14 विपक्षी दल शामिल हुए थे, बैठक की अगुवाई राहुल गांधी ने की। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में इस महामीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साइकिल संभाली और संसद तक मार्च निकाला. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कार्ति चिदंबरम, गौरव गोगोई समेत अन्य नेता इस मार्च में दिखाई दिए। वहीं, राजद की ओर से मनोज झा ने भी साइकिल चलाई। मनोज झा ने कहा कि विपक्ष की साझा बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, पूरा विपक्ष एकजुट है और सरकार को घेरने के लिए तैयार है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 14 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। जबकि आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने इस मीटिंग से किनारा किया। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होना होगा और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के नेता संसद में पेगासस जासूसी विवाद के मसले पर संसद में चर्चा चाहते हैं।