Himachal Assembly का Monsoon Session 27 अगस्त से

0
124
Himachal Assembly का Monsoon Session 27 अगस्त से
Himachal Assembly का Monsoon Session 27 अगस्त से

Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा (assembly) अध्यक्ष (speaker) कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) 27 अगस्त से 9 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल (Governor) की संस्तुति के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय (Secretariat) ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। पठानिया ने कहा कि यह 14वीं विधानसभा का छठा सत्र होगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

सत्र का शुभारम्भ 27 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 29 अगस्त तथा 5 सितम्बर के दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तथा 7 सितम्बर के दिन सत्र की बैठकें आयोजित नहीं की जाएंगी।

कुलदीप पठानिया ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधायक अब अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रश्नों की सूचनाएं तथा अन्य नियमों के तहत नोटिस आनलाइन (online) तथा आफलाइन (offline) विधानसभा सचिवालय को भेज सकते हैं।

पठानिया ने कहा कि इससे पूर्व बजट (Budget) सत्र में कुल 12 बैठकें आयोजित की गई थीं, जबकि मानसून सत्र में 10 बैठकें आयोजित की जा रही हैं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : E-Buses की 327 करोड़ रुपए से की जा रही खरीद