Monsoon Session 2023: मानसून सत्र कल से, आज शाम को सर्वदलीय बैठक

0
335
Monsoon Session 2023
मानसून सत्र कल से, आज शाम को सर्वदलीय बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Session 2023, नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र इस बार 20 जुलाई यानि अगले कल से शुरू होने वाला है और इससे एक दिन पहले आज शाम को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी दलों से मानसून सत्र को सुचारु ढंग से चलाने के लिए योगदान देने की अपील की जाएगी। सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री मोदी भी मीटिंग में शिरकत करेंगे। बता दें कि पहले यह सर्वदलीय बैठक राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बुलाई थी लेकिन अधिकतर पार्टियों के नेताओं की अनुपलब्धता के चलते यह बैठक टाल दी गई। 20 जुलाई से 23 दिन तक चलने वाला सत्र 11 अगस्त को समाप्त होगा।

  • प्रधानमंत्री मोदी भी मीटिंग में शिरकत करेंगे
  • संसद के दोनों सदनों में 17 बैठकें प्रस्तावित

इस दौरान संसद के दोनों सदनों में 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा की थी। उन्होंने सभी दलों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान देने की अपील की है। गौरतलब है कि साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए मानसून सत्र में हंगामा हो सकता है। चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं।

विपक्ष ने जहां मंगलवार को बेंगलुरु में बैठक की वहीं एनडीए ने दिल्ली में बैठक की। मानसून सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता, मणिपुर हिंसा, महंगाई और एलएसी पर चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर गहमागहमी हो सकती है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर केंद्र सरकार ने फिलहाल औपचारिक चर्चा-विमर्श की पहल नहीं की है। हालांकि, यूसीसी पर सरकार के कदम तेज होने से हलचल बढ़ गई है। कहा जा रहा कि मानसून सत्र में बिल पेश किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook