Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Report, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश, यूपी-एमपी, बिहार और झारखंड सहित देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले चार दिन तक राजस्थान सहित 20 से ज्यादा राज्यों में व्यापक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर अब खत्म हो गया है और अब मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी इसके जल्द पहुंचने की संभावना है।

  • हिमाचल में बारिश से 45 सड़कें बाधित, शिमला में वाहनों को नुकसान
  • बिपरजॉय’ का असर खत्म, 20 राज्यों में व्यापक बारिश का अनुमान

दिल्ली : 28 जून तक मानसून की एंट्री का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर में 28 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है। हिमाचल आईएमडी निदेशक सुरेंद्र पॉल ने राज्य में मानसून की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से प्रदेशभर में ज्यादातर बारिश हुई और 25 से 26 जून को लगभग सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। राज्य में बारिश से 45 सड़कें बाधित हो गई। शनिवार को मानसून मध्यप्रदेश व यूपी में भी पहुंच गया। आईएमडी ने यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार से प्रदेश भर में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

बिहार : 30 जून से छह जुलाई तक बिहार में बारिश की संभावना

बिहार में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भारी बारिश के लिए रविवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, 30 जून से छह जुलाई तक बिहार में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया कि मानसून झारखंड के गोड्ढा जिले को छोड़कर राज्य के 23 जिलों में सक्रिय हो गया है और 25-26 जून को भारी बारिश की संभावना हैं।

ओडिशा में भी मानसून सक्रिय हो गया है और अगले 4 दिनों तक राज्य में झमाझम बारिश के आसार है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, एक-दो दिन में उत्तराखंड में मानसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है।

इन राज्यों में 4 दिन में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कई राज्यों में मानसून एक या दो दिनों के अंदर दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook