Monsoon Report 2023: मानसून की एंट्री वाले दक्षिणी राज्यों में औसत से 22% कम बारिश

0
262
Monsoon Report 2023
मानसून की एंट्री वाले दक्षिणी राज्यों में औसम से 22 फीसदी कम बारिश

Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon Report 2023, नई दिल्ली: देश के जिन दक्षिणी राज्यों से इस बार मानसून ने दस्तक दी उन राज्यों में बारिश औसत से कम हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मानसून को एंट्री किए 50 दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक दक्षिणी राज्यों में औसत से 22 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

  • मध्यप्रदेश में औसत से 17 फीसदी ज्यादा पानी बरसा
  • हिमाचल में औसत से 88, उत्तराखंड में 26% अधिक बारिश
  • दोनों राज्यों से दोगुनी बारिश 102 प्रतिशत राजस्थान में हुई

18 जुलाई तक 321.8 एमएम बारिश

रिपोर्ट के मुताबिक मानसून अब ‘नॉर्मल’ हो गया है और एक जून से 18 जुलाई तक 321.8 एमएम बारिश हुई, जबकि औसत 323.1 एमएम है। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के 25 दिन पूरे हुए हैं राज्य में अब तक 350 मिमी (14 इंच) पानी बरसा चुका है, जो 300.7 औसत से 17 फीसदी ज्यादा है।

उत्तर भारत पर इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान

मानसून सबसे अधिक हरियाणा-पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान जैसे उत्तर और उत्तरी पश्चिमी राज्यों पर इस ज्यादा मेहरबान रहा है। यहां औसत से 43 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई। हिमाचल में अब तक औसत से 88 प्रतिशत और उत्तराखंड में 26 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। दिलचस्प यह है कि इन दोनों राज्यों से दोगुनी बारिश राजस्थान में हुई। यहां औसत से 102 प्रतिशत ज्यादा पानी बरस चुका है।

इन राज्यों में तीन दिन का भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट है। कई हिस्सों में बाढ़ आ सकती है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 21 से 23 जुलाई के बीच बारिश का दौर कुछ धीमा पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook