Aaj Samaj (आज समाज), Monsoon News, नई दिल्ली: केरल तट और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून पूर्वानुमान से एक दिन पहले आज दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। विभाग ने 15 मई को बताया था कि केरल में 31 मई तक मानसून आज सकता है।
पूर्वोत्तर में मानसून के जल्द आने की वजह ‘रेमल’
मौसम विज्ञानियों के अनुसार रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है, जो पूर्वोत्तर में मानसून के जल्दी आने का एक कारण हो सकता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है। इस तरह राज्य में मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
जानिए केरल में कब की जाती है मानसून की घोषणा
आईएमडी केरल में मानसून के आगमन की घोषणा तब करता है, जब 10 मई के बाद किसी भी समय केरल के 14 केंद्रों और पड़ोसी क्षेत्रों में लगातार दो दिन तक 2.5 मिमी या उससे अधिक वर्षा होती है, आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन (ओएलआर) कम होता है और हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी की ओर होती है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून के आने की तारीख यह
असम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि पांच जून है। आईएमडी ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव, कोमोरिन, लक्षद्वीप के शेष हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:
- Delhi Heatwave: दिल्ली में टूटा 79 वर्षों का रिकॉर्ड, पारा 52 पार, पानी के लिए हाहाकार, आज हल्की बारिश और आंधी के आसार
- PM Modi 29 May Rally: पश्चिम बंगाल के मथुरापुर व ओडिशा के मयूरभंज, बालासोर और केेंद्रापाड़ा में गरजे प्रधानमंत्री मोदी
Connect With Us : Twitter Facebook