Punjab News:पंजाब में 26 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने के आसार

0
171
पंजाब में 26 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने के आसार
पंजाब में 26 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने के आसार

चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब में मानसून एक बार फिर सुस्त पड़ता दिखाई दे रहा है। 25 अगस्त तक पंजाब में बारिश के आसार बेहद कम हैं, इस दौरान सिर्फ पाकेट रेन ही होगी। 26 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं, लेकिन मौसम वि•ााग ने अ•ाी तक इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। पंजाब के पटियाला के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह बारिश होने की बात सामने आ रही है। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से पटियाला के कई इलाकों में पानी •ार गया।

वीरवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और फिरोजपुर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। लुधियाना में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वीरवार को लुधियाना के समराला का तापमान 37.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम वि•ााग की तरफ से शुक्रवार सुबह चार जिलों लुधियाना, पटियाला, संगरूर और बरनाला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।

लेकिन बारिश मात्र पटियाला में ही हुई। अन्य तीन इलाकों में मौसम साफ रहा। यह अलर्ट सुबह 5 से 7.30 बजे तक का था। फिलहाल आज के लिए मौसम वि•ााग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पंजाब में इस साल बारिश सामान्य से काफी कम रही है। पहली जून से 22 अगस्त तक 35 फीसदी बारिश कम हुई है। वहीं अगस्त महीने में 11 फीसदी बारिश कम हुई है।

मौसम वि•ााग 30 सितंबर तक को सीजन रेन की कैटेगरी में लेता है। ऐसे में अब अनुमान है कि सितंबर महीने में बारिश सामान्य रह सकती है। मौसम वि•ााग के अनुसार पंजाब में सितंबर के पहले माह में सामान्य बारिश रहेगी। अनुमान है कि 5 से 10 मिमी बारिश रोजाना की दर से हर जिले में हो सकती है