Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना, सात जिलों में आज होगी बरसात, पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम

0
107
हरियाणा में फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना, सात जिलों में आज होगी बरसात
हरियाणा में फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना, सात जिलों में आज होगी बरसात

Haryana Mansoon, चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून की विदाई अभी नहीं होने वाली, क्योंकि मौसम विभाग द्वारा फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. अगस्त के महीने में भी मानसून अच्छा- ख़ासा मेहरबान दिखाई दिया और कई जिलों में सामान्य से अधिक बरसात देखने को मिली. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज भी बरसात की संभावना बताई गई है.

आज यहाँ होगी बरसात

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 21 अगस्त को प्रदेश के सात जिलों में मौसम खराब रह सकता है. इनमें चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत शामिल है. इस दौरान यहां छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. बता दें कि मानसूनी हवाएं सक्रिय होने के चलते उत्तर और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में बरसात की संभावना बनी हुई है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी हरियाणा में भी कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

22 अगस्त तक रहेगा मौसम परिवर्तनशील

विभाग द्वारा दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार 22 अगस्त तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर बरसात दर्ज की जाएगी. मंगलवार को मानसूनी हवाओं की सक्रियता के चलते हिसार सहित कई जिलों में बारिश हुई. इसके अलावा फतेहाबाद, झज्जर, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, करनाल, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में भी बारिश दर्ज की गई. समूचे अगस्त के महीने के दौरान सूबे में अच्छी खासी बरसात देखने को मिली है. केवल पांच जिले ही ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बरसात हुई है. इनमे यमुनानगर, पंचकूला, पलवल, कैथल और फरीदाबाद के नाम शामिल है.