दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली
कई दिन की गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों के लिए वीकेंड पर मानसून राहत लेकर आया। शनिवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश होने से जहां जलभराव हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं वायू प्रदूषण से लोगों को आंशिक निजात भी मिली। रविवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। सुबह में धूप निकलने से लोगों को गर्मी महसूस हुई परंतु दोपहर होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जता दी थी कि रविवार को राजधानी में बारिश होगी। मौसम विभाग सोमवार के लिए भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।