पंजाब में दिख रहा कमजोर, अभी तक 43 फीसदी कम बारिश

Punjab Weather (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में सही समय पर मानसून की आमद ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी थी। लेकिन बाद में एकाएक मानूसन कमजोर पड़ने लगा। जिसके चलते प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर तो जारी है लेकिन मानूसन की जबरदस्त बारिश का अभी इंतजार है। मानसून की बेरुखी के चलते जहां गर्मी ने जोर पकड़ लिया है वहीं पर भूमिगत जल और बिजली पर भी भारी दवाब आ गया है। मौसम विभाग का भी यह मानना है कि मानसून कम पड़ रहा है। यही कारण है कि जुलाई में अब तक 43 फीसदी कम बारिश हुई है।

40 डिग्री के आसपास चल रहा तापमान

मानसून की बेरुखी के चलते जहां बारिश कम पड़ रही है वहीं प्रदेश के मुख्य शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो बठिंडा का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जालंधर नूरमहल का 37.1 डिग्री, समराला का 38.3 डिग्री, पटियाला का 35.3 डिग्री, लुधियाना का 35.2 डिग्री और अमृतसर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इसी तरह बठिंडा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, फरीदकोट 26 और एसबीएस नगर बल्लोवाल का 27.6 डिग्री दर्ज किया गया है।