Himachal Weather Update(आज समाज), शिमला : प्रदेश में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। लगभग पूरे प्रदेश में खूब बारिश हो रही है। जिसके चलते भूस्खलन के चलते प्रदेश में दर्जनों सड़कें बाधित हो रहीं हैं। इसके साथ ही बिजली ट्रांसफार्मर व जन योजनाएं बाधित होने से आमजन को बिजली और पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ा रहा है। प्रदेश में बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग पूरे प्रदेश में बादल बरसे।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 14 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूवार्नुमान है। 11 व 12 जुलाई के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मलरांव में 70.0, शिमला 43.8, सलापड़ 39.8, कसौली 38.2, रामपुर 24.6, कुफरी 24.2, नाहन 23.1, काहू 23.1, पंडोह 22.0 और सराहन में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

11 व 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कई भागों मे भारी बारिश हो सकती है। शिमला में न्यूनतम तापमान 15.6, सुंदरनगर 21.0, भुंतर 21.0, कल्पा 13.6, धर्मशाला 20.0, ऊना 23.0, नाहन 22.1, केलांग 13.4, पालमपुर 19.0, सोलन 21.5, मनाली 17.1, कांगड़ा 19.6, मंडी 24.2 , बिलासपुर 23.2, हमीरपुर 22.6, चंबा 21.6, कुफरी 14.9, नारकंडा 13.7, भरमौर 17.2, रिकांगपिओ 15.8, धौलाकुआं 25.5, बरठीं 22.4, कसौली 18.5, पांवटा साहिब 21.0, देहरा गोपीपुर 26.0, ताबो 14.5, मशोबरा 15.0, सैंज 20.8 और बजौरा में 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने के चलते सभी जिलों के उपायुक्तों ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत नदी, नालों व गहरे खड्ड से दूर रहने को कहा गया है। इसके साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे उन स्थानों पर जाने से परहेज करें जहां पर भूस्खलन की संभावना हो।