Punjab Weather Update : पंजाब पर मानसून मेहरबान, जुलाई के पहले सप्ताह सामान्य से ज्यादा बारिश

0
206
पंजाब पर मानसून मेहरबान, जुलाई के पहले सप्ताह सामान्य से ज्यादा बारिश
पंजाब पर मानसून मेहरबान, जुलाई के पहले सप्ताह सामान्य से ज्यादा बारिश

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : लंबे सूखे और भीषण गर्मी के बाद प्रदेश के लोगों को अब मानसून पूरी तरह से राहत दे रहा है। प्रदेश में समय से पहुंचा मानसून अब खूब बरस रहा है। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं धान रोपाई का कार्य भी पूरे जोर से चल पड़ा है। मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो पिछले तीन दिन में ही जुलाई के पहले सप्ताह का कोटा न सिर्फ पूरा हो चुका है बल्कि सामान्य से 34 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एसएएस नगर में शुक्रवार के लिए भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में पंजाब में प्रमुख तौर पर अमृतसर में 5.4 एमएम, लुधियाना में 47.6, पटियाला में 1.2, फरीदकोट में 3.2, बरनाला में 35.5, एसबीएस नगर में 33.1, फरीदकोट में 3.0, रोपड़ में 18.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जिला प्रशासन की लोगों से अपील

पठानकोट में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 154-ए पर दुनेरा से दो किलोमीटर आगे कच्ची सड़क पर एक भरे ट्रक के फंसने से सुबह 6 से 11 बजे तक रास्ता बंद रहा। ऐसे में दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दूसरी तरफ मानसून सीजन को लेकर प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। पठानकोट जिला प्रशासन ने लोगों से बरसाती नालों व गहरे खड्डों से दूर रहने की अपील की है। डीसी ने लोगों से जानमाल की सुरक्षा को लेकर चौकसी बरतने को कहा है इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीमों को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है।