Monsoon in Haryana,चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून से जो उम्मीदें लगाई जा रही थी, अब की बार उन पर पानी फिरता नजर आया. लगभग आधा सीजन बीत जाने के बाद भी मानसून का कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिला, लेकिन अब एक बार फिर से प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है. इसी बीच आज 30 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश (Barish) की संभावना बताई गई है.
आज यहां होगी तेज बारिश
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल और पानीपत में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. चंडीगढ़ में 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी. राजस्थान के ऊपर दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण बरसात की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
प्रदेश में हुई 40% तक कम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक प्रदेश में 40% कम बारिश देखने को मिली है. सामान्यतः इस अवधि में 141.7 एमएम बारिश होती है, लेकिन अबकी बार मात्र 85.7 एमएम बारिश ही हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, सिरसा, दादरी, पलवल, पंचकूला और रोहतक में बारिश दर्ज की गई.