Himachal Weather : मानसून कर रहा निराश, पूरा नहीं हो रहा बारिश का कोटा

0
130
मानसून कर रहा निराश, पूरा नहीं हो रहा बारिश का कोटा
मानसून कर रहा निराश, पूरा नहीं हो रहा बारिश का कोटा

प्रदेश में सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : मौसम विभाग ने इस बार मानसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी की थी। संभावना के अनुरूप मानसून ने हिमाचल सहित उत्तर भारत में समय पर एंट्री की। हिमाचल में मानसून 26 जून को प्रवेश कर गया था। प्रवेश के शुरुआती दौर में मानसून सामान्य रहा लेकिन उसके बाद इसकी सक्रियता लगातार कम होती चली गई। शिमला मौसम विभाग की माने तो इस साल 26 जून से लेकर 30 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश आंकी गई है। दूसरी तरफ अभी भी मौसम विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में मानसून बारिश की कमी को पूरा कर देगा।

दो दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 5 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूवार्नुमान है। 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बाकि दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

प्रदेश सरकार और प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से यह अपील की है कि मौसम को देखते हुए ही राज्य का रुख करें।