Punjab Weather : पंजाब में मानसून हुआ सक्रिय, जून, जुलाई का टोटा अगस्त में होगा पूरा

0
97
पंजाब में मानसून हुआ सक्रिय, जून, जुलाई का टोटा अगस्त में होगा पूरा
पंजाब में मानसून हुआ सक्रिय, जून, जुलाई का टोटा अगस्त में होगा पूरा

Punjab Weather (आज समाज), चंडीगढ़ : जून के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में दाखिल हुआ मानूसन, करीब डेढ़ माह तक खामौश रहा। जून के अंतिम सप्ताह के बाद पूरी जुलाई पंजाब में जमकर बारिश नहीं हुई। जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से दो चार होना पड़ा। वहीं किसानों को भी सिंचाई के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर चलता रहा लेकिन फिर भी वैसी बारिश नहीं हुई जैसी अमूमन मानसून के दौरान होती है। अब अगस्त में पिछले दो दिन से प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि जून और जुलाई का टोटा अगस्त में पूरा हो जाएगा।

गत दिवस लगभग पूरे प्रदेश में मुसलाधार बारिश हुई जिसके चलते जहां ज्यादात्तर शहरों और कस्बों में जलभराव की स्थिति बनीं रही वहीं किसानों के चेहरों पर मुसकान बिखर गई। गत दिवस हुई बाशि से प्रदेश के जालंधर, पटियाला, अमृतसर, मोहाली में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। वहीं होशियारपुर के जैजों चोअ में एक इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बह गए हैं।

मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के 12 जिलों में रविवार को अच्छी बारिश हुई है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली और मालेरकोटला शामिल हैं।