Himachal Weather (आज समाज), शिमला : सोमवार से एक बार फिर से प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है। इसी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में दो दिन भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सोमवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
31 जुलाई व 1 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29-30 जुलाई व 2 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। उधर, रविवार रात को राज्य के कई भागों में झमाझम बारिश दर्ज की गई।
राज्य में 45 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। शिमला, मंडी, चंबा व लाहौल-स्पीति जिले में 215 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। वहीं कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर अखबार लेकर आ रही गाड़ी पर पत्थर गिर गए। हादसे में व्यक्ति मौत हो गई है। जबकि चालक सहित तीन गंभीर घायल हुए हैं।
भारी बारिश से राजधानी शिमला में भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से पवाबो-क्यार-कोटी सड़क व भराड़ी के बड़ा मोड़ में बाधित हो गई। वहीं विकासनगर में पेड़ गिर गया। इससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के कई अन्य भागों में भी भूस्खलन की सूचना है।
पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें पर्यटकों को हिमाचल आने से पहले सावधानी बरतनी होगी। मौसम की पूर्व जानकारी लेकर ही प्रदेश में आने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही उन मार्गों पर सफर करने की अपील की गई है जो सुरक्षित घोषित किए गए हों।