Haryana Weather, हिसार : बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा के महेंद्रगढ़, सिरसा, चंडीगढ़ में जोरदार बारिश देखने को मिली है. वहीं बात करें यदि हिसार और महेंद्रगढ़ की, तो यहां अभी भी बाढ़ जैसा नज़ारा बना हुआ है. सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में सुबह से ही रुक- रुक कर बारिश हो रही है. मानसून के बावजूद सिरसा जिले में सबसे अधिक तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और प्रदेश का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहा.
प्रदेश के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 7 जुलाई तक आमतौर पर मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान अगले तीन से चार दिनों तक दक्षिण- पश्चिम मानसून की सक्रियता और अधिक बढ़ जाएगी. इसके कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
कल 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई के बीच कहीं- कहीं बादलवाही नजर आएगी. साथ ही, हवाओं और गरज- चमक के साथ राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ कुछ एक क्षेत्रों में तेज बरसात की संभावना भी बनी हुई है, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज़ होगी. इसी कारण पर्यावरण में नमी की मात्रा और भी बढ़ेगी.
इससे पहले विभाग द्वारा 4 जुलाई तक हर रोज बारिश की संभावना बताई गई थी. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिली थी जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. झुलसती गर्मी से परेशान लोगों ने आखिरकार राहत की सांस ली.
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…