AC Tips, (आज समाज), चंडीगढ़: देशभर में मौसम का मिजाज बहुत तेजी से बदलता नजर आ रहा है और ज्यादातर राज्यों में मानसून की जल्द एंट्री होने वाली है। इस मौसम में सुबह, दोपहर और रात के तापमान में काफी ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गर्मियों में एसी की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी होगी।

दरअसल बहुत से लोग बारिश में एयर कंडीशनर यानी एसी को कैसे इस्तेमाल किया जा जाना चाहिए, यह नहीं जानते हैं जिससे उनके घर में मौसमी बीमारी घर कर र लेती हैं। तो आइए जानते हैं बारिश में एयर कंडीशनर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

इतना होना चाहिए एसी का तापमान

हमेशा यह याद रखें किएसी का तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। यह तापमान आरामदायक होता है। बारिश के मौसम में ज्यादा गर्मी नहीं लगती है और मौसम भी ठंडा बना रहता है। एसी में डिह्यूमिडिफायर मोड का उपयोग करें ताकि कमरे की आर्द्रता कम हो सके।

फिल्टर्स और वेंट्स को रेगुलर साफ करें

एसी के फिल्टर्स और वेंट्स को रेगुलर तौर पर साफ करें। गंदे फिल्टर्स हवा में धूल और बैक्टीरिया को फैलने से रोक सकते हैं। जब बाहर का तापमान बहुत कम हो तो एसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, या गर्मी महसूस हो तो एसी कम चलानी चाहिए। इससे बाहर और अंदर के तापमान में बड़ा अंतर नहीं रहेगा और बीमारियों का खतरा भी कम रहेगा।

रूम ठंडा होने के बाद एसी बंद कर दें

लगातार एसी चलाने से बचें। इसे रूम ठंडा होने के बाद बंद कर दें। भारी बारिश के समय एसी को बंद कर दें, ऐसा मौसम में एसी का इस्तेमाल ना करें। इससे आप अपने यूनिट को संरक्षित रख सकते हैं। अगर आपको लगता है कि वायरिंग में कोई समस्या हो रही है, तो मॉनसून में एसी चलाने की भूल ना करें।