Monisha of Indian origin became the first woman officer in the American Communications Commission: भारतीय मूल घोष की मोनीषा बनी अमेरिकी संचार आयोग में पहली महिला अफसर

0
275

वॉशिंगटन। भारतीय मूल की डॉक्टर मोनीषा घोष को अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफसीसी) में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर (सीटीओ) के पद पर नियुक्त दी गई है। इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं। भारतीय मूल के अजीत पई इस वक्त कमीशन के चेयरमैन के पद हैं। घोष अब उन्हें तकनीक और इंजीनियरिंग के मुद्दे पर सलाह देंगी। वह अगले साल 13 जनवरी, 2020 को पदभार संभालेंगी। पहले डॉ. एरिक बर्गर इस पद पर थे। घोष ने 1986 में आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया था।