Money Tips : अगर आप भी उधार दिए पैसे मांग-मांग कर थक गए हैं तो आजमाएं ये उपाय

0
96
money

Money Tips: ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या के निदान के बारे में बताया गया है. ऐसे में आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है. जैसे कि उधारी. आप देखते होंगें कि लोग पैसे लेते समय तो काफी सारे वादे करते हैं, लेकिन जब पैसों को वापस करने कि बारी आती है, तो वही लोग गायब हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगें कि उधारी का पैसा कैसे वापस लें.

लम्बे और बीते काफी समय से यदि व्यक्ति का पैसा अटका हुआ है और पैसे मिलने कि उम्मीद भी आप लगभग खो चुके हैं तो बस आपको धन की देवी माँ लक्ष्मी की सच्ची आराधना करनी है. माँ लक्ष्मी जी की रोज सुबह उठकर आप पूजा अर्चना करें. वहीं, शुक्रवार को पीले कपड़े पहन माता को हलवा का भोग लगाएं. बाकी हलवा प्रसाद के रूप में गाय व गरीबों में दान कर दें. ऐसा करने से न केवल पुराना पैसा वापस मिलेगा बल्कि माता का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा. साथ ही आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो भी समस्या दूर हो जाएगी.

धन वापसी के लिए बेहद कारगर है ये उपाय

दूसरा उपाय ये है कि शाम के समय घी का दीपक लक्ष्मी जी के लिए जलाएं. वहीं, एक बात का और ध्यान रखें कि इसमें लगभग दो लौंग और कपूर भी डालना है. यदि रोज ऐसा करते हैं तो जितना भी अटका हुआ पैसा होगा वो आपको वापस मिल जाएगा. वहीं, जीवन में कभी भी आपको आर्थिक समस्यायों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Pudina Raita Masala : कैसे तैयार करें पुदीना रायता मसाला