T20 World Cup Prize Money News:टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश

0
144
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश

हारकर भी दक्षिण अफ्रीका हुआ मालामाल

T20 World Cup (आज समाज) नई दिल्ली। भारत ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा खत्म करते हुए शनिवार को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए एक बेहद रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया। भारत की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत ने इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था, तब वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बहुत कम ईनामी राशि मिली थी, लेकिन अब आईसीसी ने दूसरी बार चैंपियन बनने पर भारत को मालामाल कर दिया है।

भारत को को मिली 20.42 करोड़ रुपये की राशि

टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए आईसीसी ने अपने खजाने खोल दिए हैं। भारत इतिहास की अब तक की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने किसी एक टूर्नामेंट अपराजित रहते हुए खिताब जीता है। आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए इस बार 11.25 मीलियन डॉलर यानी के करीब 93.80 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी थी। वर्ल्ड चैंपियन बनने पर आईसीसी से भारत को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 20.42 करोड़ रुपये की राशि मिली है।

साउथ अफ्रीका को मिला 10.67 करोड़ रुपये का इनाम

वहीं साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन यानी करीब 10.67 करोड़ रुपये का इनाम मिला है। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 6.55 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके साथ ही हर ग्रुप स्टेज मैच जीतने पर टीमों को करीब 26 लाख भारतीय रुपये और सुपर 8 में पहुंचने पर 3.18 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले हैं। वहीं क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों- इम्लैंड और अफगानिस्तान को 7, 87, 500 डॉलर यानी के करीब 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा सुपर-8 में इन चार टीमों के अलावा अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपये की ईनामी राशि से नवाजा गया।