Money Laundering: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी के छापे, केजरीवाल की भी आज ईडी के समक्ष पेशी

0
288
Money Laundering
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार । 

Aaj Samaj (आज समाज), Money Laundering, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज तड़के से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में राजकुमार के दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित घर के अलावा उनसे जुड़े करीब 10 ठिकानों पर जांच एजेंसी की टीमें छापे की कार्रवाई कर रही हैं।

  • ईडी कार्यालय के बाहर और राजघाट पर भी सुरक्षा बढ़ाई

मुझे  भेजा नोटिस गैर-कानूनी, वापस लिया जाए : केजरीवाल

आज दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी ईडी के समक्ष पेशी है। इस बीच केजरीवाल ने कहा है कि ईडी द्वारा उन्हें भेजा गया नोटिस गैर-कानूनी है और इसे वापस लिया जाए। अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय या आप की ओर से यह नहीं बताया गया है कि केजरीवाल ईडी के समक्ष पूछताछ में शामिल होंगे या नहीं। लगभग छह महीने पहले इस मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी। केजरीवाल की ईडी के समक्ष पेशी को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर और राजघाट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माना जा रहा है कि केजरीवाल करीब 10 बजे राजघाट आ सकते हैं।

दिल्ली सरकार में अभी श्रम मंत्री हैं राजकुमार

बता दें कि राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में अभी श्रम मंत्री हैं। उनके ठिकानों पर मनी लॉड्रिंग के तहत किस मामले में ईडी छापे की कार्रवाई कर रही, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। इस साल की शुरुआत में मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद श्रम राजकुमार आनंद को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय भी आवंटित किया गया था। बाद में स्वास्थ्य का जिम्मा सौरभ भारद्वाज को और शिक्षा का जिम्मा आतिशी को दिया गया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook