Money Laundering मामले में छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू गिरफ्तार

0
575
Money Laundering 
आईएएस अधिकारी रानू साहू ।

Aaj Samaj (आज समाज), Money Laundering , नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाने के बाद आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में की। सूत्रों ने दावा किया कि पीएमएलए मामला कथित चावल घोटाले से जुड़ा हो सकता है। रानू साहू के अलावा ईडी की टीम ने प्रदेश कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के परिसरों की भी तलाशी ली।

तलाशी अभियान के दौरान ईडी टीमों को सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही थी। गत शुक्रवार को ईडी ने रायपुर के देवेंद्र नगर में अग्रवाल और साहू के परिसरों की तलाशी ली। ईडी की एक और टीम कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के ठिकाने पर भी देखी गई।

छापेमारी के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दिया। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया गया और फिर ईडी की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। बता दें कि गत 18 जुलाई को शीर्ष अदालत ने ईडी को 2,000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की गहन जांच करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook