Aaj Samaj (आज समाज),Money Laundering Cases,मनोज वर्मा,कैथल : विदेश भेजने के नाम पर युवकों को बंधक बनाकर पैसे ऐंठने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ईस्ट ठाणे मुबंई निवासी सुनील केजरीवाल को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। गांव करोड़ा निवासी वेदपाल की शिकायत अनुसार दिसंबर 2018 से उसकी जान पहचान गांव थुआ जिला जींद निवासी रमेश के साथ थी। आरोपी रमेश ने फरवरी 2021 उसे कहा कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। वह उसके बेटे भूपेंद्र को अमेरिका भेज देगा। इसके लिए 42 लाख रुपये लगेंगे। कई दिन बाद रमेश फिर उसके घर गांव करोड़ा में आया और भूपेंद्र व उनके पड़ोसी राजेश को अमेरिका भेजने के लिए 80 लाख रुपये में बात तय की। आरोपी रमेश ने विश्वास दिलाया कि एक महीने के अंदर दोनों युवकों को विदेश भेज देगा। 19 जून 2021 आरोपी उनके घर आया और पांच लाख 50 हजार रुपये ले गया।

22 अक्टूबर 2021 को रमेश व उसकी पत्नी अनीता फिर घर आए और कहने लगे बच्चों का वीजा लग गया और ढाई लाख रुपये ले गए।  इसी प्रकार और राशि लेकर वे दोनों युवकों को दिल्ली से कलकता ले गए जहां 3-4 दिनों तक होटल में ठीक-ठाक रखा। फिर कहने लगा कि अमेरिका की टिकट हो गई है। आरोप है कि दोनों युवकों को फर्जी टिकेट दिखाकर इको पार्क कोलकता में किडनैप किया गया व ज्यादा मारपीट की गई। उनकी कनपटी पर गन रखकर बुलवाया गया कि वे अमेरिका पहुंच गए हैं बाकी की पेमेंट कर दें। 30 अक्तूबर को आरोपी रमेश व इसका लडक़ा रोहित करोड़ा आए और उससे 13 लाख रुपये ले गए। आरोपियों ने अलग-अलग समय में उनसे 68 लाख 74 हजार रुपये ले लिए। 10 नवंबर को उसके बेटे भूपेंद्र का फोन आया और कहने लगा कि आरोपियों ने उनको बंधक बनाया हुआ है। पासपोर्ट अपने कब्जे में लिए हुए हैं। वे मौका देखकर अपनी जान बचाकर निकल आए हैं।

वापस मांगने पर आरोपियों ने जल्द पैसे देने की बात कही। बाद में आरोपी ने समझौता कर दोबारा सितंबर 2022 में भूपेंद्र को विदेश भेजने की बात कही और उसे इंडोनेशिया जकार्ता भेज दिया। वहां भी उसके बेटे को भूखा प्यासा रखा गया व टॉर्चर किया। अब आरोपियों से रुपये वापस देने की मांग की तो उन्होंने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया व पति, पत्नी और उनके बेटे ने उसे जान से मारने की धमकियां दी है। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। सुनील केजरीवाल किसी अन्य मामले में करनाल जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे।

विदेश भेजने के चाह रखने वाले युवाओं को अपने चंगुल में फंसाकर यह गिरोह कोलकाता में युवाओं को बंधक बनाकर रखता था। बंधक युवाओ के परिजनों से पैसे ऐंठे जाते थे। वर्ष 2022 के दौरान जिला कैथल की सीआईए-1 पुलिस द्वारा कोलकाता, मुम्बई  में बैठ कर विदेश भेजने के नाम पर किडनैप करके रुपए ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ युवक व युवतियों को आजाद करवाने में सफलता प्राप्त की थी। आरोपी सुनील को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

10 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार

युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए नशा तस्करों की जड़ मुल तक पहुंचते हुए10 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लाई मामले की जांच पुलिस के एसआई जसवंत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सप्लायर कच्ची पिसौल निवासी वकील उर्फ विक्की को काबू कर लिया । 15 जून को एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कच्ची पिसोल निवासी संदीप के मकान पर दबिश देकर आरोपी संदीप को काबू किया गया था। जिसके कब्जे से एक कट्टा प्लास्टिक से 10 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। जिस बारे थाना सीवन दर्ज मामले की आगामी जांच एसआई जसवंत द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी संदीप ने कबूल किया था कि उसको यह डोडोपोस्त वकील उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी वकील के कब्जे से 700 ड्रगमनी बरामद की गई है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल कैथल पुलिस के एएसआई महेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बडोदरा गुजरात निवासी जयेश भाई पटेल तथा अनिल कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया। गांव ढुंढवा निवासी जसमेर की शिकायत अनुसार अगस्त 2019 में कैथल बस स्टैंड पर उनकी मुलाकात श्याम सिंह, विजय शर्मा, सतीश शुक्ला, यमन शर्मा से हुई। जिन्होने अपने आप को दिल्ली व देहरादून के बताया। वो आपस में परिचित बन गए मोबाइल नंबर दे दिया। कुछ दिन बाद उनका फोन आया कि हम आपको 10 लाख में कनाडा भेज सकते है। जिस झांसे में आकर उन्होने 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने ना तो उसे कनाडा भेजा और ना पैसे वापिस किए। पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों आरोपियों को गुजरात से काबू किया गया। दोनो आरोपियों द्वारा बोगस नाम का इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 51 हजार रुपये तथा ठगी गई रकम से खरीदी गई आई-20 गाड़ी बरामद की गई है। दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook