Money Laundering Case: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

0
99
Money Laundering Case अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत
Money Laundering Case : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

Actress Jacqueline Fernandez, (आज समाज), नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है। जैकलीन ने कोर्ट से अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपपत्र को रद करने की मांग की है। कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर इसे अंतिम बहस के लिए सूचीबद्ध किया है। साथ ही संबंधित पक्षों से महत्वपूर्ण संक्षिप्त दलीलें दाखिल करने को कहा है।

18 सितंबर को होगी सुनवाई

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी उनसे इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार करने के बाद मामले में 18 सितंबर की सुनवाई तय की है।

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि फर्नांडीज कथित ठग सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी है। ईडी द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में उन्हें आरोपी बनाया गया था। पिछले साल दिसंबर में याचिका दायर कर फर्नांडीज ने दावा किया है कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप झूठे हैं। उन्होंने दावा किया है कि अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सुकेश चन्द्रशेखर ने उन्हें भी फंसाया है।