Money Laundering Case : मनी लॉन्ड्रिंग केस में मशहूर पत्रकार पर एक्शन, ED ने 1.77 करोड़ रुपए कुर्क किए

0
566
Money Laundering Case

Money Laundering Case : मनी लॉन्ड्रिंग केस में मशहूर पत्रकार पर एक्शन, ED ने 1.77 करोड़ रुपए कुर्क किए

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में पत्रकार राणा अय्यूब (Journalist Rana Ayyub) की 1.77 करोड़ रुपए से अधिक की राशि कुर्क की है। आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म (Online Crowd Funding Platform) केटो के जरिए राहत कार्य के लिए जुटाए गए दान को निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल किया गया। एजेंसी ने जांच के दौरान पाया कि अय्यूब न केवल राहत कार्य पर खर्च का दावा करने के लिए कुछ संस्थाओं के नाम पर फर्जी बिल तैयार किया है, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुटाए गए फंड से 50 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट भी की है।

इन तीन अभियानों के लिए केटो पर जुटाए धन

यूपी पुलिस की प्राथमिकी में यह दावा किया गया था कि राणा अय्यूब ने इन अभियानों के लिए धन जुटाया था– पहला झुग्गीवासियों और किसानों के लिए, असम, बिहार और महाराष्ट्र के लिए राहत कार्य और अप्रैल 2020 और जून 2021 के बीच भारत में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए। यह सब अनुमोदन प्रमाण पत्र और सरकार से पंजीकरण लिए बिना किया गया, जो कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के अनुसार आवश्यक है।

ईडी (ED) की जांच से पता चला है कि अय्यूब ने इन तीन अभियानों के लिए केटो पर कुल 2.69 करोड़ रुपये जुटाए थे। ये धनराशि उनकी बहन इफ्फत शेख (Iffat Sheikh) और पिता मोहम्मद अय्यूब वक्विफ (Mohd Ayub Waqif) के बैंक खातों में बड़े पैमाने पर निकाली गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस राशि में से उन्होंने अपने बैंक खाते में 72 लाख रुपये, बहन के खाते में 37.15 लाख और पिता के खाते में 1.60 करोड़ रुपये भेजे थे।

Money Laundering Case

Read Also : Hijab Controversy : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं

Read Also : Best Hair Style On Valentine Day अगर आप वैलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्ग ड्रेस या गाउन पहनने की सोच रहे है,तो जानिए इसे जुड़े बेस्ट हेयर स्टाइल

Connect With Us : Twitter Facebook