Money Grab Of Insurance Policy : धोखाधड़ी से इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले एजेंट सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

0
281
Money Grab Of Insurance Policy
Money Grab Of Insurance Policy
Aaj Samaj (आज समाज),Money Grab Of Insurance Policy, पानीपत: थाना साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी से जीवन बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम देने वाले एजेंट सहित तीन आरोपियों को पानीपत बस स्टेंड के सामने से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कप्तान पुत्र आजाद निवासी डिडवाडी हाल दत्ता कॉलोनी, पहल सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी बैनीपुर शामली, कुलदीप पुत्र बृजपाल निवासी खेड़ा कुरतान शामली यूपी हाल एल्डिको के रूप में हुई।
  • शिकायत मिलते ही थाना साइबर क्राइम पुलिस ने जिस खाते में 18.50 लाख रूपए ट्रांसफर हुए उसमें बचे हुए 17.25 लाख रूपए फ्रिज करवा दिए थे

फर्जी खाता खुलवाकर पॉलिसी के पैसे डलवा लिए

थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में आनंद पुत्र नाथी राम निवासी लखनौती सहारनपुर यूपी ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भाई प्रवीन ने आईसीआईसीआई बैंक में एजेंट कप्तान पुत्र आजाद सिंह के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी करवाई हुई थी। पॉलिसी में वह नॉमिनी था। भाई प्रवीण की मौत के बाद भांजे पहल सिंह से एजेंट कप्तान ने कहा वह पॉलिसी के पैसे निकलवा देगा। कप्तान ने पॉलिसी निकलवाने के बहाने उनसे जितनी बार भी ओटीपी मांगे उन्होंने दे दिए। उनको ना कभी बैंक में बुलाया और ना ही कभी एटीएम कार्ड व चैक बुक दी। कप्तान ने यह भी नहीं बताया की किस बैंक में पैसे आएगे। बाद में उसको पता चला कि आरोपी कप्तान ने पसीना खुर्द गांव में स्थित यश बैंक में उसका फर्जी खाता खुलवाकर पॉलिसी के पैसे डलवा लिए और उससे झूठ बोलकर ओटीपी लेकर व फर्जी साइन कर 5 अप्रैल को अपने किसी जानकार के खाते में सारे पैसे ट्रांसफर कर लिए। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

धोखाधड़ी से हड़पने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे धोखाधड़ी से हड़पने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपियों ने प्रवीन की मौत के बाद योजना बनाइ कि उसकी जीवन बीमा पॉलिसी के पैसे किसी दूसरे खाते में लेकर कुछ पैसे नामिनी आनंद को दे देंगे और बाकी पैसों को तीन बराबर हिस्सों में बाट लेगे। आरोपियों ने नामिनी आनंद का फर्जी खाता ऑनलाइन गांव पसीना खुर्द में यश बैंक की शाखा में खुलवा दिया। खाता खुलवाने की डिटेल में फोन नंबर आरोपी पहल सिंह का दिया था। बैंक से मिली किट आरोपी कप्तान ने अपने पास रख ली थी।

दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा 

फर्जी खाते में पॉलिसी के पैसे आने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर आरोपी कप्तान का दोनों साथी आरोपियों के साथ विवाद हो गया तो उसने बेगराज पुत्र मुनीम निवासी बसंत विहार करनाल के नाम से ऑनलाइन एक फर्जी खाता पसीना खुर्द यश बैंक की ब्रांच में खुलवा दिया। आरोपी कप्तान ने 5 अप्रैल को पसीना खुर्द बैंक में जाकर नॉमिनी आनंद के खुलवाए फर्जी खाते से चैक के माध्यम से 18.50 लाख रुपए बेगराज के फर्जी खाते में ट्रांसफर कर 75 हजार रुपए एटीएम से निकाल लिये व 50 हजार रुपए अपने भाई के खाते में डलवा कर निकाल लिए। आरोपी ने उक्त रुपयों में से 25 हजार रुपए, आनंद की पासबुक साथी आरोपी पहल को दी थी। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी कप्तान व पहल सिंह ने कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपियों के कब्जे से बचे 44500 रूपए, एटीएम कार्ड व पासबुक बरामद कर दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।