Narnaul News : मोना अग्रवाल ने पैरा ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

0
239
मोना अग्रवाल ने पैरा ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल
मोना अग्रवाल ने पैरा ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Narnaul News (आज समाज) नारनौल: नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कालबा की रहने वाली मोना अग्रवाल ने पैरा ओलंपिक में 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मोना की इस सफलता ने पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल बना दिया है। मोना अग्रवाल, जो दो बच्चों की मां हैं, ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनके 5 साल की बेटी और लगभग 3 साल का बेटा है। अपनी घरेलू जिम्मेदारियों के बावजूद मोना ने खेल के प्रति अपने जुनून को कभी कम नहीं होने दिया और अब देश को गौरवान्वित किया है। मोना ने 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब 50 मीटर शूटिंग स्पर्धा में भी हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं। देश को उनसे एक और मेडल की उम्मीद है। मोना की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।