नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में पल-पल की जानकारी अपडेट रखने के लिए एनआईसी के माध्यम से एक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर हर रोज की गतिविधियां अपडेट रहेंगे।
अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है
उन्होंने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां “म्हारी पंचायत” पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से तैयार करवाया गया है। इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां डाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है ताकि चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।
ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम की रोकथाम व बचाव के लिए जागरुकता कैम्प आयोजित
ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार रादौर के लिए निर्धारित किए पोस्टर व बैनर लगाने के स्थान : जिला निर्वाचन अधिकारी