Molestation of Minor : नाबालिगा के साथ युवक पर अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व जान से मारने धमकी देने का आरोप

0
252
Molestation of Minor
Molestation of Minor
Aaj Samaj (आज समाज),Molestation of Minor,पानीपत : थाना इसराना के एक गाँव में नानी के साथ खेत मे जामुन खाने गईं नाबालिगा के साथ शराब के नशे में एक युवक द्वारा अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व जान से मारने धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिगा की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह वह बीस दिन से  अपने बच्चों के साथ अपने मायके आई हुई है। मंगलवार को उसकी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी नानी के साथ खेत मे जामुन खाने के लिए गई थी। खेत मे पहले से ही बैठा एक युवक शराब पी रहा था। आरोप है कि युवक ने नाबालिगा के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ शुर कर दी। नाबालिगा के चिल्लाने से नानी ने शोर मचाया तो पड़ौस के खेत मे काम कर रहे एक व्यक्ति ने दौड़ कर नाबालिगा को शराबी युवक के चंगुल से छुड़ाया। युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने इस प्रकरण में नाबालिगा की मां की शिकायत पर अशोक नामक युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।