Aaj Samaj (आज समाज), Molecular Biology Tools and Techniques, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में जैव रसायन विज्ञान विभाग द्वारा ‘आण्विक जीवविज्ञान उपकरण और तकनीक‘ विषय पर आयोजित एक सप्ताह की कार्यशाला का समापन हो गया। डीएसटी-एसईआरबी एक्सेलेरेट विज्ञान (कार्यशाला) द्वारा प्रायोजित इस उच्च स्तरीय कार्यशाला में देश भर के विभिन्न संस्थानों से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को रियल-टाइम पीसीआर सहित आणविक क्लोनिंग तकनीकों पर जैव रसायन विभाग में प्रशिक्षित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए अनुभवों का लाभ प्रतिभागियों का अवश्य होगा।

विश्वविद्यालय के ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की डीन व शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने आणविक जीवविज्ञान के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार विजेताओं के प्रेरक कार्यों को उद्धृत करके प्रतिभागियों को प्रेरित किया। प्रो. नीलम सांगवान ने जैव रसायन विज्ञान विभाग द्वारा लगातार दूसरी कार्यशाला आयोजित करने के लिए आयोजक टीम को बधाई दी।

प्रतिभागी विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण में होगा लाभ

जैव रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन मौर्य ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यशाला से प्रतिभागी विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण में बहुत लाभ होगा, और उन्होंने प्रतिभागियों और संकाय की सराहना की। कार्यशाला के आयोजक डॉ. मुलाका मारुति ने कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को सिखाई गई तकनीकों का सारांश दिया और फंडिंग के लिए डीएसटी-एसईआरबी एक्सेलेरेट विज्ञान का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के प्रतिभागियों ने सात दिवसीय कार्यशाला के प्रशिक्षण में अपने अनुभव साझा किए।

इस कार्यशाला में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश राज्यों के विभिन्न संस्थानों से जुड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन टीम के सदस्य डॉ. अंतरेश कुमार, डॉ. उषा नागराजन, डॉ. सौरभ सी सक्सेना और डॉ. नीलम ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। सत्र में वक्ता डॉ. रूपेश देशमुख, डॉ. विद्युलता पेद्दिरेड्डी, डॉ. इंद्रजीत कौर, डॉ. रोहित कुमार वर्मा और डॉ. मनीषा पांडे ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Dental Check-Up Camp : पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए आज से सैनिक रेस्ट हाउस में दंत जांच शिविर

यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook