Moksha Kalyanak Mahotsav : नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 25 को

0
236
मोक्ष कल्याणक महोत्सव
मोक्ष कल्याणक महोत्सव
  • महामस्तकाभिषेक एवं 51 महामंडल विधान का होगा आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Moksha Kalyanak Mahotsav, उदयपुर 23 जून :

हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नोखा रोड में दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज उदयपुर अन्तगर्त दिगंबर जैन महावीर चैत्यालय मंडी की नाल उदयपुर की ओर से आगामी 25 जून रविवार को नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर महामस्तकाभिषेक एवं 51 महामंडल विधान का आयोजन होगा।

नेमिनाथ मंदिर के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया

नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष उपमाहौपर पारस सिंघवी एवं विधानाचार्य पंडित अंकित कुमार जैन शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि गुरुवार को आयोजन को लेकर नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने नेमिनाथ भगवान के मोक्षकल्याण दिवस के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम के निर्देशक प्रतिष्ठा आचार्य डॉ ज्योति बाबू जैन ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे मूलनायक भगवान का महामस्तकाभिषेक होगा। 7.45 बजे मंडप प्रतिष्ठा नित्य नियम पूजन होगी, वहीं 8.15 नेमिनाथ महामंडल विधान एवं निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा।

अध्यक्ष पारस सिंघवी ने जिन भी महानुभावो ने मंडल की स्वीकृति दी है वह अपने घर से मंगल कलश लेकर आने का आव्हान किया है। पोस्टर विमोचन के दौरान महामंत्री राजेंद्र अखावत, डॉ शैलेश जैन, महावीर भोजावत, गजेंद्र कचरावत, महावीर मेहता सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Karnal Municipal Corporation : सम्पत्ति मूल्यांकन के घर-घर बटेंगे नोटिस, अगले सप्ताह से काम होगा शुरू-निगमायुक्त

यह भी पढ़ें :  India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook