- हमें गर्व है अपने पूर्वजों भाई मतिदास, भाई जतिदास की शहीदी पर : रितमोहन
Aaj Samaj (आज समाज),Mohyal Sabha Panipat,पानीपत : मोहयाल सभा पानीपत की बैठक सभा के अध्यक्ष और जनरल मोहयाल सभा के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रितमोहन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में बिरादरी के भाई बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में रितमोहन ने कहा कि अपने पूर्वजों अमर शहीद भाई मतिदास, भाई जतिदास की की शहीदी पर नाज है। जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा की खातिर हंसते-हंसते अपने प्राण अर्पण कर दिए। उन्होंने कहा कि मोहयाल बिरादरी से भारी संख्या में देश की आजादी के लिए भी लोगों ने शहीदियां दी हैं। आज भी देश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर बिरादरी के लोग विराजमान हैं, जिनमें सेना के चीफ ऑफ स्टाफ, राज्यपाल सहित विभिन्न पदों पर बिरादरी के लोग बैठे हैं। उन्होंने बिरादरी के लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने बच्चों को अपने महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे में बताएं। इस अवसर पर सभा के महासचिव नरेंद्र मेहता छिब्बर जो की हाल ही में पानीपत थर्मल प्लांट से सेवानिवृत हुए हैं उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक मेहता, नवीन वेद, लविश मेहता, बृजमोहन छिब्बर, दीपक बाली, ओमप्रकाश छिब्बर, सुनील मेहता छिब्बर, नरेंद्र मेहता, तन्मय मोहन, महेश्वर दत्त, अंजू मेहता छिब्बर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित