Mohit Public School Panipat का परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत 

0
176
Mohit Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Mohit Public School Panipat, पानीपत :  नूरवाला की मोती कालोनी स्थित मोहित पब्लिक स्कूल का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। परिणाम घोषित करने के बाद विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल द्वारा इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कक्षाओं में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने बताया कि हम स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाते है। प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने कहा कि बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को बच्चों के संस्कार विकसित करके उनके सर्वांगीण विकास करना है। स्कूल की अध्यक्ष किरण रानी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित किया। अभिभावकों को भी बच्चों के शानदार परिणाम पर बधाई दी। इस मौके पर मधुबाला, नितिन कुमार, रूबी, सरिता, सिमरन, ममता मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook