Aaj Samaj (आज समाज), Mohit Public School, पानीपत : मोती राम कालोनी नूरवाला स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मेहंदी, रंगोली, नृत्य, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताएं कराई गई। तीज के मौके पर प्रिंसिपल राजेंद्र पाल ने विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को तीज की शुभकामनाएं दी। साथ ही विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया। स्कूल प्रबंधक समिति की मेम्बर किरण रानी ने बच्चों को बताया कि इस प्रकार के उत्सवों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और बच्चे भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं जोकि विश्व की एक महान संस्कृति है। अध्यापकों ने भी तीज के त्योहार का खूब आनंद लिया। इस मौके पर  सागर सैन, अनुसूधा, मधुबाला, ममता, सिमरन, आरती, रोशनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Himachal And Uttarakhand : हिमाचल में बारिश के कारण छोड़ा लोगों ने घर, पलायन जारी, MP समेत 17 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook