Kaithal News: कैथल के मोहित ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा में दूसरा स्थान किया हासिल

0
195
Kaithal News: कैथल के मोहित ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा में दूसरा स्थान किया हासिल
Kaithal News: कैथल के मोहित ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा में दूसरा स्थान किया हासिल

यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई थी परीक्षा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के कस्बे कलायत के रहने वाले मोहित ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा में आॅल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई थी। फरवरी 2024 में प्री-एग्जाम, जून में मेंस, और दिसंबर में साक्षात्कार हुआ। अब परिणाम घोषित हुआ तो मोहित ने अपना नाम दूसरे स्थान पर देखा तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। मोहित ने कहा कि यह मेरी मेहनत और माता-पिता के बलिदान का फल है।

अब मेरा उद्देश्य अपने कर्तव्यों का संजीदगी से निर्वहन करते हुए देश की सेवा करना है। मोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में की, जहां वे हर कक्षा में अव्वल रहे। ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने कलायत के शिक्षा भारती स्कूल से पूरी की। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से फिजिक्स में बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की।

दोनों बच्चों को दी बेहतर शिक्षा

मोहित धीमान कलायत के रहने वाले हैं और उनके पिता पेशे से एक मजदूर थे और राज मिस्त्री का काम करते थे। कुलदीप धीमान ने अपने दोनों बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी कला शिक्षक का कोर्स पूरा किया। आर्थिक तंगी और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने मोहित और उनके भाई को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वर्ष 2014 में कुलदीप को कला शिक्षक के तौर पर सरकारी स्कूल में नौकरी मिली, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बोली- मुझे किसी भी अवसर पर कोई फूल या उपहार न दें