अगले 2-3 दिन में हो सकता है नाम का ऐलान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मोहन लाल बड़ौली का दोबारा हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बनना लगभग तय है। अगले 2-3 दिन में मोहन लाल बड़ौली के नाम का ऐलान हो सकता है। संगठन चुनाव प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। बड़ौली दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल चुके हैं।
वहीं पार्टी के 2 पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री के करीबी एक नेता और एक जाति से जुड़ी लॉबी पर भी कार्रवाई हो सकती है। पार्टी को शक है कि ये लोग बड़ौली को दोबारा अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए कसौली गैंगरेप केस में एक्टिव रहे। गैंगरेप केस की एफआईआर वायरल कर दी गई। हालांकि, पुलिस की जांच में यह फर्जी निकली। उलटा, जिस युवती ने रेप के आरोप लगाए, वही हनीट्रैप केस में फंस गई।
कुछ नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई
अब भाजपा की अंदरूनी जांच में पता चला है कि बड़ौली से खुन्नस निकालने के साथ प्रधान पद पर नजर गड़ाए बैठे कुछ नेता इस साजिश में शामिल थे। वहीं, कुछ नेताओं ने केस दर्ज होने के बाद बड़ौली पर प्रेशर बनाने का काम किया, जिसकी वजह से बदनामी भाजपा की हुई। इसलिए, इस मामले की गुपचुप तरीके से रिपोर्ट मंगाई गई है। जल्द इन नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में आए बब्बू मान